Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा उपचुनाव : किसी अभ्यर्थी ने वापस नहीं लिया नाम

दंतेवाड़ा उपचुनाव : किसी अभ्यर्थी ने वापस नहीं लिया नाम

दंतेवाड़ा 07 सितम्बर।दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया।

रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा ने इसके बाद सभी 9 उम्मीदवारों को आज चुनाव चिन्ह आबंटित किया।रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों में श्री अजय नाग, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी, श्रीमती ओजस्वी भीमा मंडावी, भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्रीमती देवती कर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, श्री भीमसेन मंडावी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को बाली और हंसिया, श्री सुजित कर्मा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को हल जोतता किसान और श्री हेमन्त पोयाम, बहुजन समाज पार्टी को हाथी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।

वहीं पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों में श्री बल्लू राम भवानी, आम आदमी पार्टी को झाड़ू तथा श्री योगेश मरकाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया। निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुदरू राम कुंजाम को ट्रैक्टर चलाता किसान निशान आबंटित किया गया।