नई दिल्ली 04मई।पांच राज्यों में पिछले दो दिनों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 124 लोगों की मौत हुई है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 73, राजस्थान में 35, तेलंगाना में आठ, उत्तराखंड में छह और पंजाब में दो लोग मारे गए हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिसा, बिहार, उत्तर प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में धूलभरी आंधी आने की चेतावनी जारी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में आए आंधी-तूफान में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपए अनुग्रह राशि दिए जाने को स्वीकृति प्रदान की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रूपए सहायता राशि दी जाने को भी मंजूरी दी है।