मुबंई 11 सितम्बर।महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
इस वर्ष अप्रैल में मुंबई से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि वे पार्टी की अंदरूनी राजनीति से तंग आकर कांग्रेस से अलग हो रही हैं।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने अनुच्छेद-370 हटाए जाने का विरोध करने के कारण कांग्रेस से त्याग-पत्र दिया है।