Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / सौरभ वर्मा का मुकाबला जापान के मिनोरू कोगा से

सौरभ वर्मा का मुकाबला जापान के मिनोरू कोगा से

हो चि मिन सिटी 14 सितम्बर।वियतनाम बी डब्‍ल्‍यू एफ सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स सेमी फाइनल में आज भारत के सौरभ वर्मा का मुकाबला जापान के मिनोरू कोगा के साथ होगा।

दूसरा सेमी फाइनल चीन के सुन फेइ झियांग और ताइवान के लिन यू ह्सेन के बीच खेला जाएगा। क्‍वार्टर फाइनल में सौरभ वर्मा ने तियेन मि‍न्‍ह न्‍गुयेन को पराजित किया।

सिरिल वर्मा और शुभंकर डे के बाहर हो जाने से अब केवल सौरभ वर्मा मुकाबले में हैं।