रायपुर 15 मार्च।कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की जमीनी तैयारियां पर जोर दिया।श्री पुनिया ने मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के चल रही है कार्ययोजना की समीक्षा की।
श्री पुनिया, डाटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती ने लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी, राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदेश महामंत्री अरूण भद्रा, एनएसयुआई अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश सचिव सुनील माहेश्वरी, प्रदेश सचिव रवि पांडेय उपस्थित थे।
प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कल सोशल मीडिया और शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रखी गयी है।इस बैठक में डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक शशांक शुक्ला के साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी, राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, समन्वयक अरूण भद्रा, रवि पांडे, सुनील माहेश्वरी, जयवर्धन बिस्सा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सोशल मीडिया शक्ति कार्यक्रम से जुड़े जमीनी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India