Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र एवं हरियाणा में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया समाप्त

महाराष्ट्र एवं हरियाणा में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया समाप्त

मुबंई/चंडीगढ़ 04 अक्टूबर।महाराष्‍ट्र एवं हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई।नामांकन भरने का आखिरी दिन होने से दोनो ही राज्यों में राजनीतिक सरगर्मी में तेजी रही।

महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फणनवीस, भाजपा के मंत्री राधाकृष्‍ण विक्‍की पाटिल और गणेश नायक, एनसीपी के अजीत पवार और छगन भुजबल और शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित कई प्रमुख हस्तियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

कणकर्णी सीट पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन को एक झटका लगा जब शिवसेना ने सतीश सावंत को भाजपा के उम्‍मीदवार नीतिश राणे के खिलाफ मैदान में उतारने की घोषणा की। इसी तरह सोलापुर सेंट्रल सीट के लिए एनसीपी ने कांग्रेस उम्‍मीदवार परनिती शिंदे के विरूद्ध अपना उम्‍मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया।

हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो गई। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी। आज नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण विभिन्‍न राजनैतिक दलों और निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने अपने नामजदगी के पर्चे भरे।