Wednesday , November 26 2025

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से कोरोना से एक भी मौत नही

रायपुर.14 अगस्त।छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों 12 अगस्त और 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। 13 अगस्त को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल प्रदेश भर में 40 हजार 098 सैंपलों की जांच में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 13 अगस्त को छह जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1423 है।