Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / राजनाथ आज विजयादशमी पर फ्रांस में करेंगे शस्त्र पूजन

राजनाथ आज विजयादशमी पर फ्रांस में करेंगे शस्त्र पूजन

पेरिस 08 अक्टूबर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज विजयादशमी पर फ्रांस में शस्त्र पूजन करेंगे और लड़ाकू विमान में कुछ देर के लिये उड़ान भरेंगे।

श्री सिंह फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों से मुलाकात करेंगे इसके बाद वे बंदरगाह शहर बॉरदो में 36 रफाल लड़ाकू विमानों की खेप का पहला विमान प्राप्त करेंगे।श्री सिंह इस मौके पर शस्त्र पूजन करेंगे और लड़ाकू विमान में कुछ देर के लिये उड़ान भरेंगे।

आज ही भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस है।भारत ने सितम्बर 2016 में फ्रांस से छत्तीस रफाल लड़ाकू विमान खरीदे जाने का ऑर्डर दिया था।