Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में वाहनों की जांच के लिए हर माह चलेगा सघन जांच अभियान

छत्तीसगढ़ में वाहनों की जांच के लिए हर माह चलेगा सघन जांच अभियान

रायपुर, 18 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में वाहनों की जांच के लिए हर माह चार दिन सघन जांच अभियान चलेगा।

वन और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रत्येक जिले में हर माह में चार दिवस तक सघन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन और वाहन चालन में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर वाहन जब्ती तथा ड्राइविंग लायसेन्स के निरस्तीकरण व निलंबन करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सुरक्षा परिषद के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यातायात नियमों के उल्लंघन और वाहन चालन में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर वाहन जब्ती तथा ड्राइविंग लायसेन्स के निरस्तीकरण व निलंबन आदि कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बैठक में चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि प्रदेश में सुरक्षित यातायात के लिए सड़कों में जहां कहीं बड़े व गहरे गड्ढे पाए जाते हैं और उससे दुर्घटना संभावित हो, वहां पर मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान सड़कों में सुरक्षित यातायात के लिए चिन्हांकित जगहों पर स्पीड ब्रेकर तथा संकेतक लगाने के कार्य को आगामी 31 जनवरी तक हर हालत में पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

परिवहन मंत्री मो. अकबर ने बैठक में कहा कि ओवरलोडिंग और परमिट के अनुसार बस वाहनों के निर्धारित समय तथा रूट पर चलने पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समितियों के नियमित रूप से बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया।श्री अकबर ने यातायात सुरक्षा के लिए लोगों को यातायात के नियमों का पालन सहित जागरूक करने के लिए विशेष जोर दिया।बैठक में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वाहनों में ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखने तथा सड़कों में यातायात संबंधी संकेतकों को स्पष्ट रूप से दर्शाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।