Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश में मंदी का दौर नहीं- निर्मला सीतारामन

देश में मंदी का दौर नहीं- निर्मला सीतारामन

नई दिल्ली 27 नवम्बर।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि देश में मंदी का दौर नहीं है और सरकार अर्थव्‍यवस्‍था  को मजबूत बनाने के  लिए कई ठोस उपाय कर रही है।

सुश्री सीतारामन ने आज अल्‍पकालीन चर्चा के दौरान राज्‍यसभा में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर कहा कि जीएसटी सुधार, बैंकों की पूंजी में वृद्धि और कई नीति संबंधी फैसलों से देश की अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी आयेगी।

वित्‍तमंत्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि विकास दर धीमी हुई है लेकिन सरकार इस मामले की चुनौतियों से परिचित है।बहस में भाग लेते हुए कांग्रेस के आनंद शर्मा ने अर्थव्‍यवस्‍था में मंदी के लिए सरकार की गलत नीतियों और फैसलों को जिम्‍मेदार बताया। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के कई मानदंड खतरे का संकेत दे रहे हैं।