Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / सामाजिक परिवर्तन लाने में डिजिटल प्लेटफार्म प्रभावी माध्यम- चंद्राकर

सामाजिक परिवर्तन लाने में डिजिटल प्लेटफार्म प्रभावी माध्यम- चंद्राकर

रायपुर 11 जुलाई।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि सामाजिक और व्यावहारिक परितर्वन लाने में डिजिटल प्लेटफार्म प्रभावी एवं परिणाम मूलक माध्यम है।

श्री चन्द्राकर आज यहां राजधानी स्थित एक निजी होटल में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से संवाद का शुभारंभ करते हुए यह विचार व्यक्त किया।यह कार्यक्रम ’राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यू.एस.एड. तथा डिजिटल ग्रीन के सहयोग से आयोजित किया गया।

उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं डिजिटल ग्रीन ने पीको वीडियो के माध्यम से शासन की योजनाएं जैसे परिवार नियोजन, मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा तथा पोषण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का काम सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। यह इन क्षेत्रों में प्राप्त सूचकांकों से स्पष्ट होता है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और मैदानी अमलों के मेहनत और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिणाम है कि आज लोग संस्थाओं तक पहुंच रहे हैं। लोगों में स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है। स्वास्थ्य सेवाएं माननीय संवेदनाओं से जुड़ी सेवाएं है। अतः ईमानदारी और सेवा भावना से मरीजों की सेवा करनी चाहिए।

श्री चंद्राकर ने इस मौके पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राजनांदगांव जिले की मितानिन श्रीमती सोहनी बंजारे, पोमिन देवांगन, पार्वती मांडवी, शांति पटौती और हेमलता साहू को सम्मानित किया।