Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 02 से 04 दिसम्बर तक

एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 02 से 04 दिसम्बर तक

रायपुर 28 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 02 दिसम्बर से 04 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है।

यह प्रतियोगिता कोटा स्टेडियम, खेल संचालनालय परिसर, साईंस कालेज और शारीरिक शिक्षा विभाग पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में आयोजित होंगी। खेल प्रतियोगिताएं बालक और बालिका 14 एवं 19 वर्ष समूह की होंगी।

एथलेटिक में 100, 200, 400, 1500, 4 गुणा 100, 4 गुणा 400, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, लड़कियों की 3 किलोमीटर पैदल चाल और लड़कों की 5 किलोमीटर पैदल चाल की होगी। इसके साथ ही बालक और बालिका वर्ग 14 और 19 वर्ष में बैंटमिंटन, फुटबाल बालक एवं बालिका 14 वर्ष, हैंडबॉल बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, कबड्डी बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वष, खो-खो बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, ताईक्वाण्डा एवं कराटे बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, वॉलीबॉल बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष और तीरंदाजी बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है।

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन को सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न समितियां गठित कर अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपते हुए कर्त्तव्यस्थ किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।