Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 15 फास्ट ट्रैक कोर्ट किए गठित

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 15 फास्ट ट्रैक कोर्ट किए गठित

रायपुर, 06 दिसंबर।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने प्रदेश में महिलाओं से जुड़े मामलों की तेजी से सुनवाई के लिए 15 फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया है।

सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय ने महिलाओं के साथ हो रही लगातार घटित हो रही घटनाओं के मद्देनजर महिलाओं से जुड़े मामलों में जल्द से जल्द निराकरण हेतु बिलासपुर में 02, दुर्ग में 04, रायपुर में 03, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरिया एवं बलरामपुर में 01-01 फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है।

ज्ञातव्य हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने 05 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी।