Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / राजिम माघी पुन्नी मेला 9 फरवरी से

राजिम माघी पुन्नी मेला 9 फरवरी से

गरियाबन्द 06 फरवरी।राजिम में माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ नौ फरवरी से होगा। मेले का समापन 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। मेले के भव्य आयोजन के लिए स्थानीय मेला समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान कुलेश्वरनाथ और राजीव लोचन के दर्शन के लिए लम्बी इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।श्री साहू एवं स्थानीय मेला समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मेला आने वाले लोगों को राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं-पंचायती राज, खेती-किसानी, वनोपज, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

मेले में आयोजित होने वाले पारंपरिक खेल-कूद के साथ-साथ विभिन्न आयोजनों में सम्बद्ध विभाग के मंत्री मुख्य अतिथि होंगे।राजिम माघी पुन्नी मेला में इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेल-कूल आकर्षण के केन्द्र रहेंगे। मेले में प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से शाम 4 बजे तक बच्चों द्वारा पारम्परिक खेलों-भांवरा, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी, तिरी-पासा, पौसम पा, लंगड़ी, गोंटा, पित्तुल, फल्ली और नून आदि खेलों का आयोजन होगा।

राजिम माघी पुन्नी मेला के पहले दिन नौ फरवरी को धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में पंच-सरपंच सम्मेलन होगा।