Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्रियों को विभागों का आवंटन

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्रियों को विभागों का आवंटन

मुबंई 12 दिसम्बर।महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार में आज मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया।

महाराष्‍ट्र में आज हुए उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल कामकाज के विभागों के बंटवारे में शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृहमंत्री बनाया गया है।उनके पास इसके अलावा शहरी विकास, पर्यावरण, पीडब्‍ल्‍यूडी, पर्यटन और संसदीय कार्य का दायित्‍व भी दिया गया है। शिवसेना के अन्‍य नेता सुभाष देसाई को उद्योग, उच्‍च और तकनिकी शिक्षा, खेल और युवा रोजगार आदि का काम दिया गया है।वे फडनवीस सरकार में उद्योग मंत्री थे।

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता छगन भुजबल को ग्रामीण विकास, सामाजिक न्‍याय, जल संसाधन, राज्‍य उत्‍पाद शुल्‍क का जिम्‍मा सौंपा गया है। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस के अन्‍य नेता जयन्‍त पाटिल को वित्‍त और योजना, आवास, खद्य आपूर्ति, और श्रम विभाग की बागडोर दी गई है।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता बाला साहेब ठोरात को राजस्‍व, स्‍कूल शिक्षा, पशुपालन और मतस्‍य पालन का जिम्‍मा सौंपा गया है। कांग्रेस के नितिन राउत, पीडब्‍ल्‍यूडी, आदिवासी विकास, आबीसी विकास, महिला और बाल विकास और राहत और पुनर्वास संबंधी मामले देखेंगे।