नागपुर 22 दिसम्बर।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।
श्री गडकरी ने आज यहां संविधान चौक पर एक रैली में कहा कि..जो रिलिजेस माइनोरटी बांग्लादेश में हिंदुओं की है और वहां बांग्लादेश से हिन्दु निर्वासित करके आए हैं उन सबको हमने नागरिकत्व देने का, नागरिकता देने का निर्णय किया है कौन सा गलत निर्णय दिया है। कोई हिन्दुस्तान के मुसलमानों पर अन्याय करने वाला ये कोई निर्णय नहीं है। हम कोई माइनोरिटी के खिलाफ नहीं है..।
उन्होने आरोप लगाया कि विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति के लिए अल्पसंख्यकों में भय पैदा करने के उद्देश्य से दुष्प्रचार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India