Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / आंध्र प्रदेश में कापू समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय

आंध्र प्रदेश में कापू समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय

अमरावती 02 दिसम्बर।गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण देने के मसले पर चुनावों में मचे घमासान के बीच भाजपा के सहयोगी चन्द्रबाबू नायडू सरकार ने कापू समुदाय के लोगों को शिक्षा और रोजगार में पांच प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है।

आंध्र प्रदेश विधानसभा ने आज राज्य में कापू समुदाय के लोगों को शिक्षा और रोजगार में पांच प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी और इस समुदाय को पिछड़ी जातियों की सूची में शामिल कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने कहा कि न्यायमूर्ति मंजूनाथ आयोग की सिफारिश पर कापू समुदाय को आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को अनुमोदन के लिए केन्द्र को भेजा जाएगा। कापू समुदाय को आरक्षण मिलने से राज्ये में कुल आरक्षण 55 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण के लिए निर्धारित 50 प्रतिशत की अधिकतम सीमा से ज्यादा है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कापू समुदाय को आरक्षण देने के फैसले से पिछड़ी जातियों के मौजूदा आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।