तेहरान 24 दिसम्बर।भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह, के चालू करने में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने माना है कि यह बंदरगाह भारत और ईरान, अफगानिस्तान, मध्य एशिया तथा यूरोप के बीच व्यापार संबंधों तथा सम्पर्कों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान से निर्यात को बढ़ावा देने में इस बंदरगाह के योगदान को स्वीकार किया।
डॉक्टर एस. जयशंकर और मोहम्मद जवाद ज़रीफ की सह-अध्यक्षता में भारत-ईरान संयुक्त आयोग की 19वीं बैठक कल यहां हुई।भारत और ईरान ने आतंकवाद के खतरों पर गहरी चिंता व्यक्त की और आतंकवाद की सुरक्षित पनाहगाहों को सभी तरह की मदद बंद करने का आह्वान किया। दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन किया।