Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भारतीय युवा टीम ने अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

भारतीय युवा टीम ने अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

नई दिल्ली 27 दिसम्बर।भारत के 19 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की टीम ने ईस्ट लंदन के बुफैलो पार्क में पहले युवा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया है।

कल रात पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 38 ओवर तीन गेंद में 187 रन बनाए। भारत ने ठोस शुरुआत की और 42 ओवर तीन गेंद में एक विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज़ में भारत एक-शून्य से आगे हो गया है।

भारत की तरफ से आरम्भिक बल्लेबाज़ दिव्यांश सक्सेना 86 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रृंखला का दूसरा मैच शनिवार को होगा।