Sunday , September 28 2025

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम होगा समाप्त

रायपुर 10 नवम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में नक्सल प्रभावित आठ ज़िलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे।

प्रथम चरण के चुनाव के तहत जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवम्‍बर को मतदान होना है, वहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है और चुनावी शोरगुल शाम पांच बजे तक थम जायेगा। इन 18 विधानसभा क्षेत्रों में 190 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनमें से 14 महिलाएं हैं।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये जा रहे हैं। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा सहित अन्‍य माओवादी प्रभावित इलाकों के अंदरूनी क्षेत्रों के लिए मतदान पार्टियां पूरी सुरक्षा के साथ रवाना कर दी गई है।