कोटा 04 जनवरी।कोटा में हो रही बच्चों की मौतों पर आलोचना का सामना कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यह कहकर और मुश्किल में डाल दिया कि कोटा के जे. के. लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
श्री पायलट ने आज अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि इस मामले में उनकी सरकार की प्रतिक्रिया किसी भी रूप में संतोषजनक नहीं है।उन्होने कहा कि..जो हम लोगों का रिस्पॉन्स रहा है इस पूरे मामले को लेकर वो किसी हद तक संतोष जनक नहीं है। मेरा ऐसा मानना है कि आज हम लोगों को जवाबदेही तय करनी पड़ेगी। क्योंकि इतने सारे बच्चें अगर मरे हैं। इतने कम समय में तो कोई ना कोई कारण रहे होंगे..।
कोटा के सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आज पीडि़तों के परिवारों से भेंट की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India