Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / कन्हैया कुमार और दो अन्य के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

कन्हैया कुमार और दो अन्य के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

नई दिल्ली 28 फरवरी।कन्हैया कुमार और दो अन्य के खिलाफ 2016 के देशद्रोह के मामले में मुकदमा चलाया जाएगा।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज इस मामले में दिल्‍ली पुलिस को जे.एन.यू.छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी। दिल्‍ली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पिछले साल जनवरी में आरोप पत्र दाखिल किए थे।

कन्हैया और अन्य दो पर फरवरी 2016 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक प्रदर्शन के दौरान देशद्रोह वाले नारे लगाने का आरोप है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए दिल्‍ली सरकार के गृह विभाग से अनुमति मांगी थी।

इस बीच,सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जनता के दबाव के कारण दिल्‍ली सरकार को इस मामले में अनुमति देनी पडी। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री इस मामले को तीन साल से टाल रहे थे।