नई दिल्ली 25 सितम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में कार्ती चिदम्बरम की परिसम्पत्तियों और एक करोड़ साठ लाख रूपये के बैंक खाते को कुर्क कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ती चिदम्बरम की 90 लाख रूपये की सावधि जमाराशि को भी एजेंसी ने कुर्क किया।यह मामला 2006 में एयरसेल मैक्सिस समझौते में विदेशी निवेश को मंजूरी देने में अनियमितताओं से संबंधित है।
सूत्रों के अनुसार उस समय कार्ती चिदम्बरम के पिता श्री पी चिदम्बरम देश के वित्तमंत्री थे।