
जम्मू 23 जनवरी।मोदी सरकार केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने के लिए जल्द ही व्यापक औद्योगिक नीति की घोषणा करेगी।
केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कल यहां स्थानीय उद्योगपतियों और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह नीति सभी संबंधित पक्षों के लिए लाभकारी होगी और उद्योगों के विकास के अनुकूल वातावरण तैयार करेगी।
केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी कल श्रीनगर में महिला डाकघर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर के युवाओं के सर्वांगीण विकास और समृद्धि के लिए अथक प्रयास कर रही है।श्री प्रसाद ने कहा कि श्रीनगर में जल्द ही आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के सर्किट बेंच की शुरूआत की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India