रायपुर 17 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 18 नवम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। अपने इस प्रवास में वे महासमुंद की चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी महासमुंद के बेमचा भाठा मैदान में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
सभा में महासुंद के सांसद चंदूलाल साहू समेत महासमुंद व रायपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के नौ विधानसभा प्रत्याशी संजय ढीढी (आरंग), रंजना साहू (धमतरी), अजय चंद्राकर (कुरुद), संतोष उपाध्याय (राजिम), डमरूधर पुजारी (बिंद्रानवागढ़), पूनम चंद्राकर (महासमुंद)श्रीमती मोनिका साहू (खल्लारी), डीसी पटेल (बसना) और श्याम तांडी (सराईपाली) मौजूद रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India