नई दिल्ली 24 जनवरी।केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरूद्ध पूरा अभियान झूठ पर आधारित है।
श्री जावडेकर ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों इस कानून को लेकर अल्पसंख्यकों में अनावश्यक भय पैदा कर रहे हैं।उन्होने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर में शाहीन बाग आंदोलन का समर्थन का भी आरोप लगाया।शाहीन बाग का आंदोलन आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस की मिलीभगत है। लोगों में गलतफहमी पैदा करके, लोगों को भ्रमित करके यह आंदोलन चलाया जा रहा है।
श्री जावडेकर ने कहा कि यह कानून उन तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करेगा जो धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आ गए थे। श्री जावडेकर ने कहा कि इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छिनेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India