Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा शिकायतों की सुनवाई कल

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा शिकायतों की सुनवाई कल

रायपुर 12 फऱवरी।राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग  द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की शिकायतों के निराकरण के संबंध में कल 13 फरवरी को यहां न्यू सर्किट हाउस में कैम्प सीटिंग एवं जन सुनवाई की जायेगी।

इस सुनवाई में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति एच.एल दत्तू, सदस्य श्रीमती ज्योतिका कालरा, सदस्य डॉ. डी.एम. मूले, सेक्रेटरी जनरल श्री जयदीप गोविन्द सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल होगें।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह से होगा। इस अवसर पर न्यायमूर्ति एच.एल दत्तू स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसायटी और मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों से बैठक कर मुलाकात भी करेंगें।