Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मोदी ने चक्रवाती तूफान जवाद से प्रभावी रूप से निपटने के दिए निर्देश

मोदी ने चक्रवाती तूफान जवाद से प्रभावी रूप से निपटने के दिए निर्देश

नई दिल्ली 02 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान जवाद से प्रभावी रूप से निपटने के लिए राज्‍यों और सं‍बंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं।

श्री मोदी ने आज एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित निकालने और सभी आवश्‍यक सेवाएं बनाए रखने को सुनिश्चित करने को कहा हैं।उन्‍होंने यह भी निर्देश दिए कि चक्रवर्ती तूफान के फलस्‍वरूप बाधा उत्‍पन्‍न होने की स्थिति में तुरन्‍त आवश्‍यक सेवाएं बहाल की जाएं।उन्होने निर्देश दिया कि आवश्‍यक दवाओं के भंडारण और आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएं।उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि सातों दिन 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहने चाहिएं।

बैठक में भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के सक्रियता से चक्रवाती तूफान जवाद का रूप ले सकता है। उम्‍मीद है कि यह आगामी शनिवार के तड़के उत्‍तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर पहुंच सकता है। इससे आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तेज वर्षा होने की आशंका है।