नई दिल्ली 08अप्रैल।देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 401 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 773 नये मरीजों की पुष्टि होने के बाद इनकी कुल संख्या 5194 हो गयी है।इस वायरस से 149 लोगों की मृत्यु हुई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक एक लाख 14 हज़ार 15 नमूनों की जांच की जा चुकी है।अनुसंधान परिषद ने सरकार की 136 प्रयोगशालाओं और नमूने इकट्ठे करने वाले तीन केंद्रों को कोविड-19 की जांच करने की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा 63 प्राइवेट प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 की जांच की अनुमति दी गयी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India