Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका –रिजर्व बैंक

विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका –रिजर्व बैंक

नई दिल्ली 09 अप्रैल।रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका जताई है।

केंद्रीय बैंक ने इस रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आशंकित मंदी को देखते हुए समग्र मांग पर प्रतिकूल असर पड़ने का अंदेशा है।बैंक के अनुसार मंदी के प्रमुख कारणों में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं, यात्रा और पर्यटन में व्यवधान और अनेक अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन शामिल है।

मौद्रिक नीति में सुझाव दिया गया है कि वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं, फिर भी कोविड-19 का सीधा दुष्प्रभाव भारत में घरेलू लॉकडाउन के जरिए आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा।