नई दिल्ली 10 अक्टूबर।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के किराया नही बढ़ाने की कोशिशों को दरकिनार करते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज से किराये में बढ़ोतरी कर दी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने कल रात बैठक में किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुरूप यह निर्णय लिया। डीएमआरसी ने कहा कि उसे समिति के फैसले को बदलने का अधिकार नहीं है। नई दरों के अनुसार अब दो किलोमीटर तक के सफर के लिए दस रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक के लिए साठ रूपये किराया लगेगा।
कार्पोरेशन द्वारा यह बढ़ोतरी मात्र पांच महीने पहले की गई बढ़ोतरी के तुरंत बाद की गई है। एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किराए में कोई बढ़ोतरी नही की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India