Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / केन्द्र ने कोविड-19 से निपटने 15 हजार करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी

केन्द्र ने कोविड-19 से निपटने 15 हजार करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी

नई दिल्ली 09 अप्रैल।केन्‍द्र ने कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न आपात स्थिति से निपटने और स्‍वास्‍थ्‍य तैयारियों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि इसमें से सात हजार 774 करोड़ रुपये महामारी से उत्‍पन्‍न आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटने के लिए उपयोग किये जायेंगे, शेष राशि मिशन मोड के तहत एक से चार वर्ष के लिए उपयोग की जायेगी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय महामारी को फैलने से रोकने और उस पर नियंत्रण के साथ स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अब कुल दो सौ 23 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है। इनमें से एक सौ 57 सरकारी और 66 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को 4113 करोड़ रुपये वितरित किये हैं।