नई दिल्ली 14 अप्रैल। लाकडाउन बढ़ने के साथ रेलवे ने ट्रेने 03 मई तक स्थगित रखने की घोषणा की है।
रेलवे के विज्ञप्ति के अनुसार देश में प्रीमियम रेलगाडियों, मेल, एक्सप्रेस, पेसेंजर और उप-नगरीय रेलगाडियों, कोलकता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे और अन्य पेसेंजर रेलगाडियों सहित सभी यात्री रेल सेवाएं 03 मई की आधी रात तक बंद रहेंगी।
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के मद्देनजर रेलवे रद्द की गई सभी रेलगाडियों के टिकट का पूरा किराया वापस करेगा। यात्रियों को अपने ई-टिकट रद्द कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। काउंटर से लिए गए टिकट के किराये की वापसी का दावा 31 जुलाई तक किया जा सकता है।