गांधी नगर 17 अप्रैल।गुजरात में पिछले 15 घंटो के दौरान 92 नये मामले आने से कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1029 हो गई है। इस दौरान दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की मुख्य सचिव डॉ. जयंती रवि ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि हॉटस्पॉट में सरकार द्वारा शुरू किये गए गहन परीक्षण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गुजरात को आज केंद्र सरकार से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (आरएटी) किट प्राप्त होगी। इसके आलावा पालघर की एक कंपनी से भी आज 10,000 रैट किट गुजरात आएगी,जिससे सक्रिय परीक्षण सुनिश्चित करने में सरकार को मदद मिलेगी।
डॉ रवि ने कहा कि सरकार ने प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन के लिए भी आईसीएमआर से अनुमति मांगी है।अहमदाबाद स्थित दो सरकारी अस्पतालों ने कोविड 19 से ठीक हुए दर्दियो का पंजीकरण शुरू कर दिया जो इस संशोधन के लिए अपने खून के नमूने देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर से मंजूरी मिलते ही राज्य में प्लाज्मा थेरेपी शुरू की जाएगी जिससे सरकार को उन रोगियों को बचाने में मदद मिलेगी जो गंभीर स्थिति में हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India