लाहौर 15 मार्च।पाकिस्तान में लाहौर में कल रात एक आत्मघाती बम हमले में पांच पुलिसकर्मी सहित नौ लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार एक किशोर तालिबान आत्मघाती हमलावर ने कल रात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास के पास एक पुलिस चौकी पर हमला किया।यह पुलिस चौकी तबलिगी जमात द्वारा आयोजित एक धार्मिक सभा की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी।
बचाव टीम के प्रवक्ता जे. सज्जाद ने बताया कि इस घटना में करीब 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। घायल पुलिसकर्मियों को शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स और नजदीक के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।