Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने विश्व किताब दिवस की दी शुभकामनाएं

भूपेश ने विश्व किताब दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व किताब दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि जब भी हमें निर्णय लेने या राह चुनने में असमंजस होती है, तो हमें एक सच्चे दोस्त की आवश्यकता होती है। किताबें हमारी वही सच्ची दोस्त हैं, जिनमें जीवन जीने की कला के साथ-साथ विचारों की आधारशिलाओं तक सब कुछ दर्ज है।

श्री बघेल ने कहा कि मुझे जब भी समय मिलता है, मैं किताब अवश्य पढ़ता हूं। हम सभी को किताब पढ़ने के लिए समय निकालते रहना चाहिए।