Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी तोड़ने में हो रहा सफल- उद्धव

महाराष्ट्र कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी तोड़ने में हो रहा सफल- उद्धव

मुंबई 01 मई।महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया है कि राज्‍य नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी तोड़ने में सफल हो रहा है।

श्री ठाकरे ने आज महाराष्‍ट्र के स्‍थापना दिवस के अवसर पर यह विश्वास जताते हुए कहा कि कृषि संबंधी गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार संक्रमित क्षेत्रों में छूट दी जाएगी।

इस बीच राज्‍य में 583 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ कोविड-19 रोगियों की संख्‍या दस हजार से अधिक हो गई। राज्‍य में 10498 लोग संक्रमित हैं। अब तक 459 लोगों की मृत्‍यु हुई है।मुंबई में सबसे अधिक 6875 लोग संक्रमित हैं।