Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि को केंद्र सरकार ने तीन गुना बढ़ाया

पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि को केंद्र सरकार ने तीन गुना बढ़ाया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व-सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए मासिक आर्थिक सहायता को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी. आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने वाली इस योजना का संचालन केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) करता है जबकि कोष ‘रक्षा मंत्री एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर फंड’ द्वारा मुहैया कराया जाता है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व-सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए मासिक आर्थिक सहायता को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने को मंजूरी प्रदान की है.’ बयान में कहा गया, ‘इसके जरिये अनाथ बच्चे सम्मान और गरिमा के साथ बेहतर जीवन जी सकेंगे.’

यह योजना 21 साल से कम उम्र के अनाथ बच्चों के लिए है. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की अनुशंसा जिला सैनिक बोर्ड द्वारा की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की तरफ से कहा गया है कि सरकार की सभी नागरिकों के जीवन को आसान और सम्मानजनक जीवन की नीति के अनुरुप और सशस्त्त्र सेवाओं के लिए मानवीय इशारे के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता बढ़ाने को मंजूरी दी है

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता में संशोधन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है. 1000 रुपये प्रति माह से रु. रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण कोष की अनाथ अनुदान योजना के तहत 3000 रुपये प्रतिमाह किया जा रहा है. इस निर्णय से कई ईएसएम परिवार लाभान्वित होंगे. वहीं बीते शुक्रवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन के तहत पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए पेंशन का पुनरीक्षण प्रक्रिया में है.