Friday , October 31 2025

स्पेशल ट्रेनों का ठहराव टाटानगर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों में नही

बिलासपुर 02 जून।दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड राज्य सरकार के अनुरोध पर 01 जून  से चल रही 02810/02809 हावडा-मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन का टाटानगर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों में ठहराव दिनांक 04 जून से समाप्त कर दिया है।

रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अऩुसार दोनों दिशाओं में 04 जून से दोनों गाडियों का टाटानगर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों में ठहराव नहीं रहेगा। ये दोनों स्टेशन झारखंड राज्य में आते हैं।

ज्ञातव्य हैं कि उपरोक्त दोनों गाडियां एक जून से स्पेशल के रुप में शुरू हुई हैं और छत्तीसगढ़ के कुछ स्टेशन से होकर चलती हैं।