Sunday , January 11 2026

भूपेश ने वार्षिक वेतनवृद्धि निर्धारित तिथि पर देने का दिया भरोसा

रायपुर, 02 जुलाई।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अधिकारी एवं कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि को निर्धारित तिथि पर देने का दिया भरोसा दिया है।कोरोना संकट के कारण पहले इसे रोकने का निर्णय हुआ था।

     श्री बघेल ने आज यह आश्वासन इस मसले पर मिलने आए छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को दिया।श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिन्हें एक जुलाई को वेतनवृद्धि मिलती है,उन्हें वेतनवृद्धि एक जुलाई को ही मिलेगी, परन्तु जुलाई से दिसम्बर माह तक की वेतनवृद्धि की एरियर्स राशि का भुगतान आगामी जनवरी माह में एकमुश्त किया जाएगा।

इसी प्रकार जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि एक जनवरी को लगती है, उनको एक जनवरी को ही वेतनवृद्धि मिलेगी और उनकी एरियर्स राशि का भुगतान छह माह बाद आगामी जुलाई माह में किया जाएगा।