Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / दो संक्रमित मरीजों की ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी

दो संक्रमित मरीजों की ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी

रायपुर 07 मई।छत्तीसगढ़ में दो संक्रमित मरीजो को ठीक होने के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज शाम यहां बताया कि एम्स से दो मरीजो को ठीक होने के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया गया।राज्य में इस समय कुल 21 संक्रमित मरीजो का उपचार एम्स में चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 22951 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 21854 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 1038 सैंपल की जांच जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 59 संक्रमित मरीज मिले है जिसमें से 38 मरीजो को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।