Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / नमक की कालाबाजारी करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर 60 हजार रुपए का अर्थदंड

नमक की कालाबाजारी करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर 60 हजार रुपए का अर्थदंड

रायपुर 15 मई।नमक की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी होने के बाद प्रशासन द्वारा शुरू की गई मुहिम में नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा आज 27 किराना दुकानों में   नमक की उपलब्धता एवं विक्रय दर की जांच की गयी।

खाद्य नियंत्रक  अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच के दौरान 12 प्रतिष्ठानो में अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर विक्रय किया जाना पाये जाने के कारण विधिक माप विज्ञान (पैक बंद वस्तु नियम 2011) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं इन प्रतिष्ठानों पर 60,000 रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

उन्होने बताया कि थोक विक्रेताओं एवं अन्य चिल्हर विक्रेताओं को नमक एवं अन्य खाद्य सामग्री की जमाखोरी एवं एमआरपी मूल्य से अधिक दर पर विक्रय नहीं किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।