Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हुई

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हुई

रायपुर 18 मई।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो तथा सूरजपुर जिले में एक मरीज के आज संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में दो तथा सूरजपुर जिले में आज एक मरीज का सेपल पाजिटिव मिला है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाने की प्रक्रिया चल रही है।कल देर रात तक बालोद जिले में 09,बलौदा बाजार जिले में 06,कवर्धा जिले में दो तथा जांजगीर जिले में 06 सरगुजा एवं गरियाबन्द में एक-एक कुल 25 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले थे,जिन्हे भर्ती करवा दिया गया है।

इस समय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) रायपुर में 20,कोविड अस्पताल माना(रायपुर) में 06,कोविड अस्पताल बिलासपुर में 05 तथा मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में दो मरीजों का उपचार चल रहा है।राज्य में आज शाम तक कुल 36606 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 34656 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 1857 सैंपल की जांच जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 95 संक्रमित मरीज मिले है जिसमें से 59 मरीजो को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।