Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित पांच मरीजो का इलाज जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित पांच मरीजो का इलाज जारी

रायपुर 30 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना संक्रमित केवल पांच मरीज हैं जिनका इलाज एम्स रायपुर में जारी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर बताया कि..रैपिड टेस्ट के दौरान सूरजपुर में जिन 10 मरीजो को कोरोना पाजिटिव पाया गया था,आर टी पीसीआर टेस्ट में उनमें से केवल तीन के पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है।एक का जांच परिणाम आना शेष है।अब छत्तीसगढ़ में सिर्फ पांच एक्टिव केस है..।

झारखंड के मजदूरो को सूरजपुर के प्रतापपुर में क्वारंटाइऩ कर रखा गया है।इनमें से एक मजदूर का सैंपल मंगलवार को मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में कल जांच के बाद पाजिटिव पाया गया था,जिसके बाद इस सेन्टर पर रखे गए सभी मजदूरो के रेपिड किट से किए गए।इसमें क्वारंटाइऩ सेन्टर की ड्यूटी में तैनात एक कांस्टेबिल समेत 10 मजदूरो के सैंपल जांच में पाजिटिव पाए गए थे।