Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ान सेवाएं वृहस्पतिवार से फिर होगी शुरू

पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ान सेवाएं वृहस्पतिवार से फिर होगी शुरू

कोलकाता 26 मई।पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ान सेवाएं वृहस्पतिवार से फिर शुरू हो जाएंगी। इसके तहत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, सिलिगुड़ी में बागडोगरा और पश्चिमी बर्दवान जिले में अंदल हवाई अड्डे से विमान सेवाएं चलेंगी।

देश के अन्य राज्यों में कल से घरेलू उडानें फिर शुरु हुईं, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार के आग्रह के बाद राज्य के लिए यह फैसला तीन दिन तक टाल दिया गया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने घरेलू विमान यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने हवाई यात्रा करने के लिए 10 बिंदुओं का परामर्श जारी किया है। हवाई अड्डे में आने वाले पर सभी यात्रियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की जाएगी। संक्रमण के लक्षणों से मुक्‍त यात्रियों को इस सलाह पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी कि वे 14 दिनों के लिए स्‍व-निरीक्षण करेंगे। बाद में यदि उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो वे स्‍थानीय अस्‍पताल को सूचना देंगे। यात्रियों को हवाई अड्डे में बोर्डिंग और यात्रा के दौरान फेस मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा।