Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना संक्रमितो के स्वस्थ होने की स्थिति में और सुधार

देश में कोरोना संक्रमितो के स्वस्थ होने की स्थिति में और सुधार

नई दिल्ली 28 मई।देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की स्‍वस्‍थ होने की दर में और सुधार हुआ है और वह 42.75 प्रतिशत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अभी तक 67 हजार 691 संक्रमित व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान तीन हजार 266 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि 86 हजार 110 लोग चिकित्‍सा निगरानी में रखे गये हैं।

मंत्रालय ने कहा कि केन्‍द्र सरकार कोविड-19 से बचाव और इसके प्रकोप को रोकने के लिए राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के सहयोग से कई कदम उठा रही है। इन कदमों की उच्‍च स्‍तर पर लगातार निगरानी और सुरक्षा की जाती है।