Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रायपुर से बस्ती (उ.प्र.) के बीच श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 जून को

रायपुर से बस्ती (उ.प्र.) के बीच श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 जून को

रायपुर 03 जून।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 05 जून को रायपुर एवं बस्ती (उतर प्रदेश) के बीच एक श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08741 रायपुर – बस्ती (उतर प्रदेश) श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 जून को रायपुर से 19:00 बजे रवाना होकर बिलासपुर 20:40 बजे पहुचकर 22.00 बजे रवाना होगी।

यह गाड़ी कटनी, सतना,  मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गौड़ा एवं दिनांक 06 जून (शनिवार)को 15:50 बजे बस्ती (उतर प्रदेश) पहुंचेगी।इस गाड़ी में 18 स्लीपर कोच, 04 सामान्य कोच एवं  02 अन्य कोच सहित कुल 24 कोच रहेंगे।