Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / सरगुजा में लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सरगुजा में लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अंबिकापुर 11 जून।छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के लूंड्रा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक आरोपी कर्मचारी ने दिवंगत हेडमास्टर पिता का पेंशन देने बेटी से रिश्वत की मांग की थी।पीड़िता युवती ने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि लुण्ड्रा स्थित बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल पटेल राम राजवाडे उसके दिवंगत पिता की पेंशन, जीपीएफ, ग्रेजुएटी और अवकाश नगदी जैसी राशि निकालने के नाम पर चार साल से घुमा रहा था। इतने साल बीत जाने के बाद 10 हजार की रिश्वत लेकर काम करने का आश्वासन दिया।

इसी दौरान दिवंगत हेडमास्टर की बेटी ने इसकी शिकायत ब्यूरो कार्यालय में कर दी।आज गुरुवार को एंटी करप्शन कार्यालय अंबिकापुर के अधिकारियों ने लेखापाल पटेल राम राजवाडे को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के अधिकारी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं।