रायपुर 15 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायको की आज यहां हो रही बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी।मुख्यमंत्री के नाम को लेकर संशय जारी है।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का नाम कल रात तय बताया जा रहा था कि अचानक दोपहर में इस पद की दौड़ में ताम्रध्वज साहू सबसे आगे बताए जा रहे थे।अचानक फिर उनका नाम भी पीछे बताया जाने लगा।
पार्टी सूत्रो ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के तीन दावेदार श्री बघेल के अलावा डा.चरणदास महंत एवं ताम्रध्वज साहू कल सुबह नियमित विमान से यहां पहुंचेगे जबकि पार्टी के मुख्यमंत्री चयन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया के साथ टी.एस.सिंहदेव विशेष विमान से दोपहर में यहां पहुंचेगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायकों की होने वाली बैठक में नेता का चुनाव होगा।माना जा रहा है कि अभी भी नाम तय नही हुआ है।राहुल गांधी श्री खड़गे एवं श्री पुनिया को जिस नाम का लिफाफा सौपेंगे,वहीं नेता बनेगा।