Saturday , December 6 2025

लगातार हार से विपक्ष बौखलाया, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर उठा रहा सवाल – साय

रायपुर, 15 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल अब “पूरी तरह फ्यूज बल्ब” की स्थिति में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मिली चुनावी हार से विपक्ष बौखला गया है और इसी कारण वह लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अनावश्यक आरोप लगाने लगा है।

   मुख्यमंत्री साय ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जब विपक्ष को जीत मिलती है, तब वे चुनाव आयोग या ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन हार मिलते ही वही संस्थाएँ अचानक उन्हें अविश्वसनीय दिखाई देने लगती हैं। उनका कहना था कि यह रवैया न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है बल्कि जनता के विश्वास के साथ भी अन्याय है।

उन्होंने दावा किया कि देश की जनता अब सब समझती है और विपक्ष के विरोधाभासी बयानों से उसका भरोसा उठ चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता से जुड़कर काम करने की जरूरत होती है, लेकिन विपक्ष का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है और वह केवल निराधार आरोपों के सहारे भ्रम फैलाने में लगा हुआ है।

राज्य सरकार के कामकाज का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के मार्गदर्शन में पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके अनुसार, जनता का विश्वास ही किसी भी सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है—और यही भरोसा आज विपक्ष खो चुका है।

उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी जिसे कुशासन और जंगलराज के लिए जाना जाता था, वह राज्य नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए सरकारों के लगातार प्रयासों से आज सुशासन का प्रतीक बन चुका है। इसके विपरीत, उन्होंने पश्चिम बंगाल को मौजूदा समय में जंगलराज” का उदाहरण बताते हुए कहा कि वहां की जनता अव्यवस्था और राजनीतिक हिंसा से मुक्ति चाहती है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में पश्चिम बंगाल में एनडीए को बड़ी सफलता मिलने की पूरी संभावना है।